सीमा देवी के पीड़ित परिजनों को ढांढस बधाने पहुंचे सूर्यभान सिंह

बैरिया (बलिया)। बीते 10 जनवरी के तड़के बैरिया थाना क्षेत्र के मठ जोगिंदर गिरी नेशनल हाईवे पर सड़क दुर्घटना में मृत सीमा देवी पत्नी संजय यादव निवासी रामपुर कोडरहा के परिजनों से रविवार को समाजसेवी सूर्यभान सिंह जाकर मिले.  चुनावी आपाधापी व जातीयता के संक्रमण से अलग समाजसेवी सूर्यभान सिंह ने दु:खी परिजनों को ढांढस बंधाया और तात्कालिक सहायता के तौर पर 10 हजार रुपये मृतका के ससुर विपिन यादव को दिया.

इस अवसर पर परिजनों ने बताया कि घटना के दिन उप जिलाधिकारी ने सरकारी स्तर  पर कई सहायता देने की घोषणा किए थे, लेकिन कोई भी कार्रवाई नहीं हुई. समाजसेवी सूर्यभान सिंह के साथ तेजन यादव, मुकेश सिंह, अरूण सिंह, मिंटू सिंह सहित दर्जनों ग्रामीण पीड़ित परिवार के यहां पहुंचे. श्री सिह ने पीड़ित परिवार को तत्काल मदद पहुंचाने की जिला प्रशासन से मांग की.

बताते चलें कि बीते 10 जनवरी को सुबह रामपुर कोडरा निवासी सीमा यादव पत्नी संजय यादव अपने 8 माह के नवजात पुत्र को लेकर अपने देवर संजय यादव के साथ मोटरसाइकिल से सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन जा रही थी. इसी दौरान मठ जोगिंदर गिरी पर पहुंचते ही बिहार की तरफ से आ रही पिकअप वैन से दुर्घटनाग्रस्त होने से सीमा यादव और उनके पुत्र की मौत हो गई थी. तब आसपास के ग्रामीणों ने वहां चक्का जाम कर दिया. तीन घंटे तक हाइवे जाम रहा. वहां पुलिस व राजस्व विभाग के लोग भी पहुंचे. उप जिलाधिकारी बैरिया अरविंद कुमार ने दुर्घटना बीमा आदि विभिन्न योजनाओं से सहायता राशि देने का आश्वासन देकर जाम हटवाया था, लेकिन आज तक उस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’