केतकी सिंह समर्थकों में उबाल, जमकर नारेबाजी

बलिया। बांसडीह विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के टिकट की प्रबल दावेदार केतकी सिंह के समर्थकों में नाराजगी है. आशंका जताई जा रही है कि चूंकि भाजपा का भासपा से गठबंधन है, ऐसे में सीटों के बंटवारे में बांसडीह सीट से भासपा के संजय सिंह उम्मीदवार हो सकते हैं. हालांकि खबर लिखे जाने तक इसकी औपचारिक घोषणा नहीं की गई है.

रविवार की सुबह से ही भाजपा कार्यकर्ताओं व शुभचिन्तकों में आक्रोश फैल गया. जगह जगह लोगों ने भाजपा नेतृत्व के खिलाफ नारे लगाए. सुबह से ही हजारों की संख्या मे लोग केतकी सिंह के मैरीटार स्थित अवास पर पहुंचने लगे. समर्थकों ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष से मांग किया कि केतकी सिंह के काम काज व बेहतर संभावना के मद्देनजर टिकट उन्हें ही दिया जाना चाहिए.

केतकी सिंह के मना करने के बावजूद लोगों ने शीर्ष नेतृत्व के खिलाफ नारेबाजी की. दूसरी तरफ स्थानीय भासपा कार्यकर्ताओं की माने तो यह सीट उनके खाते में है. इस संदर्भ में पूछे जाने पर भाजपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि लगातार क्षेत्र में समय देने वाली और आम जनता के सुख दुख में भागीदारी करने वाली केतकी सिंह के साथ यह नाइंसाफी है. केतकी सिंह संघर्ष की प्रतीक हैं. रात दिन लोगों के सुख दुख मे भागीदार रही. भाजपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि केतकी सिंह का टिकट कटने से इसका प्रभाव पूरे जिले पर पड़ेगा.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’