

बलिया लाइव संवाददाता
सिकन्दरपुर (बलिया)। घाघरा नदी का पानी फिर तेजी से बढ़ने लगा है. इसी के साथ दियारा सीसोटार में तेज कटान से वहां के किसानों के चेहरे पर हवाइयां उड़ने लगी हैं. पिछले 24 घंटे में नदी के जलस्तर में करीब डेढ फीट की वृद्धि हुई है. जबकि 50 डिसमिल उपजाऊ भूमि कटकर नदी में समाहित हो गई है. जगह-जगह हो रही बारिश के साथ ही नदी का जलस्तर में घटने व बढ़ने का क्रम भी शुरू हो गया है. दो दिन से नदी का पानी स्थिर था.

बंधी पर नदी का पानी चढ़ना शुरू
सोमवार दोपहर से जल स्तर में वृद्धि शुरू हुई, जो लगातार जारी है. उधर डूंहा गांव स्थित ऐतिहासिक श्री वनखंडी नाथ मठ की कटान से सुरक्षा के लिए कराए गए पिचिंग के दौरान बनाई गई बंधी पर नदी का पानी चढ़ना शुरू हो गया है. यदि पानी के बढ़ने का वेग जारी रहा तो बंधी में लगाई गई बालू भरी बोरियों के बैठने का खतरा पैदा हो जाएगा. बोरियों के बैठते ही मठ भवन के पूरब व पश्चिम तरफ कटान लग सकता है.