ढाई महीने बाद भी बैंकों में नगदी संकट बरकरार

सिकंदरपुर (बलिया)। नोट बंदी के करीब ढाई माह बाद भी यहां के बैंकों में जारी नगदी संकट लोगों पर भारी पड़ रहा है. शादी विवाह तथा अन्य कार्यों हेतु आवश्यकता से काफी कम नगदी दिए जाने से लोगों में आक्रोश बढ़ने लगा है, जिससे बैंकों के सामने प्रायः रोजाना हो हल्ला जारी है.

हालत यह है कि पैसे के लिए परेशान लोग चारपाई से उठकर बिना मुंह धोए ही बैंकों के सामने पहुंच लाइन में लग जाते हैं. लाइन में लग अपने स्थान पर ईंट रख जगह घेरने के बाद ही मुंह धोते हैं और नाश्ता करते हैं. कैश वितरण के समय लाइन में लगने के बावजूद अनेक लोगों को पैसा नहीं मिल पाता है, कारण कि उनका नंबर आते आते बैंक का कैश खत्म हो जाता है.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE