रसड़ा (बलिया)| क्षेत्र में दो अलग अलग जगहों से पुलिस ने बुधवार की शाम कच्ची शराब बनाकर बेचने जा रहे तीन भट्ठा मजदूरों को 80 लीटर कच्ची शराब के साथ धर दबोचा. तीनों युवकों को पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत रिपोर्ट पंजीकृत कर जेल भेज दिया. पुलिस ने काटहुरा एवं राघोपुर से झारखंड के लोहारदंगा निवासी बिमल को 20 लीटर, लालू को 30 लीटर एवं गागरा गुमला निवासी रामपाल 30 लीटर के गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.