बलिया। राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर 25 जनवरी को वीर लोरिक स्पोटर्स स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम की तैयारी को अंतिम रूप देने के लिए 18 जनवरी को अपराह्न तीन बजे से कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक होगी.
सभी एसडीएम एवं डीआईओएस, सभी डिग्री कालेजों के प्राचार्य, नेहरू युवा केन्द्र के समन्वयक, क्रीड़ाधिकारी, कार्यक्रम अधिकारी, एनसीसी व एनएसएस प्रभारी, स्काउट एवं गाइड के मुख्य आयुक्त, मनोरंजन कर अधिकारी,पत्रकार बैठक में प्रतिभाग करेंगे. यह जानकारी
राकेश सिंह नोडल अधिकारी स्वीप/जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने दी है.