सरकारी विद्यालयों में आज होगी स्कूल प्रबंध समितियों की बैठक

बलिया लाइव ब्यूरो

बलिया। शासन के निर्देश पर विद्यालय को व्यवस्थित रूप से संचालित करने के लिए अभिभावको को लेकर विद्यालय प्रबंध समिति का गठन करने का निर्देश दिया गया है. शासन की मंशा के अनुरुप यह कार्य जुलाई माह में पूरा हो जाना है. जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. राकेश सिंह ने बताया कि इस स्कूल प्रबंध समिति बैठक के लिए क्षेत्र पंचायत कार्यालयों से पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं. उनकी देखरेख में नए शिक्षा सत्र के लिए स्कूल प्रबंध समितियों का गठन होना है.

खंड शिक्षा अधिकारी ने ली बैठक

दोपहर में खंड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार ने शनिवार को अपने शिविर कार्यालय पर देर शाम न्याय पंचायत संसाधन केंद्र के समन्वयकों की बैठक की. उन्होंने कहा कि विद्यालय प्रबंध समिति का गठन होने के बाद इसकी सूचना न्याय पंचायत संसाधन केंद्र के माध्यम से ब्लॉक संसाधन केंद्र कार्यालय पर पहुंच जानी चाहिए. उन्होंने शिक्षा सत्र को बेहतर बनाने के लिए कई टिप्स भी दिए. इस मौके पर विद्यासागर तथा न्याय पंचायतों के समन्वयक महेश ओझा, कल्याण जी चौबे, अरुण कुमार गुप्ता, अब्दुल अव्वल, बरमेश्वर पांडेय, मुकेश यादव, जवाहर प्रसाद , अखिलेश सिंह, आलोक कुमार सिंह आदि मौजूद रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’