बलिया लाइव संवाददाता
रसड़ा (बलिया)। समाजवादी पार्टी कार्यालय पर शनिवार को समाजवादी छात्र सभा की बैठक हुई. बैठक में छात्र सभा संगठन का विस्तार किया गया. बैठक की अध्यक्षता कर रहे जिला अध्यक्ष राना कुनाल सिंह ने संगठन को गतिशील बनाने के लिए संगठन का विस्तार देते हुए सागरपाली निवासी नवतेज सिंह विपिन को फेफना विधान सभा इकाई का अध्यक्ष, मथुरा महाविद्यालय के पूर्व अध्यक्ष आनोद यादव को जिला सचिव, इमरान आजमी को रसड़ा विधान सभा इकाई का उपाध्यक्ष मनोनीत किया. आशा जताई की इन पदाधिकारियों के चयन से संगठन के कार्यों में तेजी आएगी.
सपाइयों से जनता तक सरकार की उपलब्धियां पहुंचाने का आह्वान
उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता सरकार की उपलब्धियों को जनता तक पंहुचा दे तो अखिलेश यादव को पुनः मुख्यमंत्री पद पर आसीन होने से कोई नहीं रोक सकता. सपा सरकार ने जितना विकास का कार्य किया है उतना किसी सरकार ने नहीं किया है. कन्या धन, लैपटॉप वितरण, समाजवादी पेंशन, कामधेनु योजना, सड़कों का विस्तार, चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय आदि सरकार की मुख्य उपलब्धियां हैं. बैठक में रंजीव सिंह, प्रमोद यादव, विवेक सिंह, केपी यादव, दिलीप यादव, सेराज अहमद, राकेश यादव आदि उपस्थित रहे. संचालन जिला सचिव आंजनेय यादव ने किया.