
बलिया। नगरपालिका परिषद बलिया का स्वच्छता अभियान से कुछ भी लेना देना नहीं है.
वार्ड मेम्बर राजेश गुप्ता का कहना है कि भृगुमंदिर परिसर के आसपास के हालत कई माह से ऐसे ही है. नगरपालिका द्वारा छात्र शक्ति से सड़क बनवाने के लिए बोला गया, लेकिन कमिशन के चक्कर में लोकल ठेकेदार से कार्य करवाया जा रहा है. वह भी अभी तक काम चालू नहीं हुआ है, जिससे मुहल्ले वाले नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं. गिट्टी हटाने और सड़क निर्माण के लिए कई बार मुहल्ले वासियो द्वारा जिलाधिकारी व नगरपालिका को पत्रक दिया गया, लेकिन अभी तक प्रशासन मौन है.