बलिया। पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन ने शुक्रवार को टाउन हाल चौराहे पर स्थित एक होटल के सभागार में सम्मान समारोह का आयोजन किया. संगठन ने गड़वार विकास खंड के आसन ग्राम प्रधान दुर्गावती देवी को स्मृति चिन्ह व बुके देकर सम्मानित किया.
प्रधान संघ के संरक्षक चंद्रकेश सिंह ने कहा कि आसन ग्राम के प्रधान दुर्गावती देवी को प्रदेश स्तर पर रानी लक्ष्मीबाई पुरस्कार प्राप्त होने पर प्रदेश में जनपद का सम्मान बढ़ा है. प्रदेश महासचिव त्रिलोकी नाथ पांडेय ने कहा कि बलिया के गौरव के इतिहास में एक कड़ी और जुड़ गई, इससे महिला सशक्तिकरण को बल मिलेगा. मंडल अध्यक्ष विमल पाठक ने कहा कि आसन के प्रधान द्वारा किया गया कार्य अनुकरणीय है. इस मौके पर श्रीराम तिवारी, कृपा शंकर तिवारी, घनश्याम पांडेय, विनोद सिंह, मोहन दुबे, नफीस अख्तर, मोहन सिंह, शमीम अंसारी, पिंटू मिश्र, डॉ. मदन सिंह, अजीत, कैमुद्दीन, अजय चौबे आदि मौजूद रहे.