रसड़ा (बलिया) | सिंगही में पूर्वांचल ग्रामीण चेतना समिति के तत्वावधान में शुक्रवार को दिव्यांगों का प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन हुआ. इस प्रशिक्षण केंद्र में दिव्यांगों को प्रशिक्षण देकर सशक्त बनाया जाएगा. उद्घाटन नाबार्ड के डीडीएम अखिलेश कुमार झा एवं संस्था के निदेशक फादर ज्ञानप्रकाश ने फीता काटकर किया.
अखिलेश कुमार झा ने बताया कि संस्था ने दिव्यांगों को प्रशिक्षण देकर समाज में उचित स्थान दिलाने का कार्य किया है, वह सराहनीय प्रयास है. नाबार्ड के द्वारा जो भी सहयोग होगा, इस प्रशिक्षण केंद्र के लिए किया जाएगा. संस्था द्वारा किशोरियों के हैंडीक्राफ्ट सिलाई प्रशिक्षण बैग निर्माण ब्यूटीशियन ट्रेनिंग ट्रेड को सराहना करते हुए कहा कि इससे इन का आर्थिक सशक्तिकरण होगा. संस्था प्रमुख फादर ज्ञानप्रकाश ने कहा कि किशोरियांं सीमा, पूनम, किस्मती, चिंता, संगीता प्रशिक्षण भी देगी. इसके साथ ही हैंडीक्राफ्ट बैग क्रिएशन इत्यादि का बिक्री का कार्य भी करेंगी. जिससे इनके परिवार आर्थिक रूप से मजबूत भी होगा. इस मौके पर सिस्टर साधना, केके गौतम, सुरेश राम, किशुन, शांति, सोना सिस्टर आदि उपस्थित रहे.