


इलाहाबाद। सामाजिक कार्यकर्ता वीपी शर्मा का लंबी बीमारी के बाद शुक्रवार को निधन हो गया. नारीबारी निवासी श्री शर्मा राजनीति में भी काफी सक्रिय रहे हैं. वह हेमवती नंदन वहुगुणा के काफी अजीज थे. बहुगुणा परिवार से उनका वर्तमान में भी गहरा सम्बन्ध था. वह 85 साल के थे. बीमारी के बाद उन्हें जीवन ज्योति अस्पताल में भर्ती कराया गया था. डिस्चार्ज होने के बाद अपने पैतृक आवास नारीबारी गए, लेकिन फिर तबीयत बिगड़ गई और शुक्रवार शाम उनका निधन हो गया. उनके निधन पर भाजपा नेता रीता बहुगुणा जोशी सहित क्षेत्र के लोगों ने दुःख जताया है.
