
सुखपुरा (बलिया)। सुखपुरा स्थित भारतीय स्टेट बैंक में ग्राहकों को भुगतान नहीं मिल रहा है. बुधवार को दोपहर बाद से ही भुगतान के लिए ग्राहक परेशान हैं. नोटबन्दी की मार झेल रहे एसबीआई ग्राहक अब भी राहत नहीं महसूस कर रहे हैं.
शीतलहर व गलन के बावजूद बैंक से पैसा निकालने के लिए लोग सुबह पांच बजे से ही लाइन में लग जा रहे हैं. हालांकि सुखपुरा एसबीआई में बुधवार को दोपहर तक भुगतान किया गया. गुरुवार को दिन भर लोग इतंजार करते रहे. समय बीतने तक लोग इसके लिए बैठे रहे. शुक्रवार को भी यही हाल रहा. बैंक का ताला बन्द कर कर्मचारी अन्दर ही बैठे रहे. आक्रोशित ग्राहकों ने बलिया सिकदरपुर मार्ग को जाम तो किया, लेकिन सुखपुरा पुलिस के पहुंचते ही जाम दस मिनट मे ही समाप्त हो गया.
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE
स्थानीय शाखा में नगदी खत्म होने की सूचना आला अधिकारियों को दी जा चुकी है – सुनील उपाध्याय, शाखा प्रबंधक, भारतीय स्टेट बैंक, सुखपुरा शाखा