इनामी शातिर रेवती पुलिस के हत्थे चढ़ा

रेवती (बलिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के दतहां त्रिमुहानी के समीप बुधवार को देर शाम मुखबिर की सूचना पर स्थानीय पुलिस ने दो हजार के इनामी बादमाश को गिरफ्तार कर चालान कर दिया.

मिली जानकारी के अनुसार थानाध्यक्ष शशिमौली पांडेय अपने हमराहियों के साथ गश्त पर निकले थे. इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि 6 जुलाई कि रात हड़िया कला (छतीक्षा) में रामायण वर्मा के घर तीन लोगों को गोली मार कर घायल कर चार मवेशी लूटने वाला आरोपी सुरेंद्र यादव धुरान दतहां बंधे पर है. पुलिस ने उसे घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया. एसओ ने बताया कि उक्त बदमाश सहतवार थाना क्षेत्र के गम्हारी टोला, दियराभांगर का निवासी है तथा पुलिस ने उसके गिरफ्तारी पर दो हजार रुपये का इनाम रखा था. उक्त प्रकरण में अब तक फौजदार, राजकुमार, हरेन्द्र जेल जा चुके हैं. सभी आरोपियो के जरिये विवेचना में उसका नाम प्रकाश में आया था. पुलिस का मानना है कि जब पुलिस ने इस ग्रुप पर शिकंजा कसना शुरू किया तो रेवती, सहतवार व बैरिया थाना क्षेत्रों की मवेशी लूट की घटनाओं पर पूर्ण विराम लग गया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’