श्रीकृष्ण यादव हत्याकांडः हत्यारोपी जेल भेजे गए

बैरिया (बलिया)। बीते 16 दिसंबर को स्थानीय थाना अंतर्गत भरत छपरा गांव में हुए श्रीकृष्ण यादव हत्याकांड के दो नामजद आरोपी गोपालजी सिंह व उनके भाई भूपेंद्र सिंह को बुधवार को बैरिया पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इस मामले ने इलाके में राजनीतिक रूप ले लिया है. चर्चा है कि सत्ता पक्ष के एक नेता द्वारा श्रीकृष्ण यादव हत्याकांड में आरोपियों को जेल न भेजे जाने की शिकायत पर ही कुछ दिन पहले तत्कालीन पुलिस अधीक्षक वैभव कृष्ण का तबादला हो गया. इस प्रकरण में पूर्व एसपी के कार्यकाल में यह कहते हुए कि गुनाहगार बख्शा नहीं जाएगा, बेगुनाह फंसाया नहीं जाएगा का दावा करने वाली पुलिस ने बुधवार को अचानक दोनों नामजद आरोपियों को जेल भेज दिया. पुलिस की ओर से हुई इस कार्रवाई को लेकर पूरे इलाके में चर्चा है.

इन्हें भी पढ़ें

ज्ञात रहे कि 16 दिसंबर की रात में रानीगंज बाजार से अपने घर भरत छपरा गांव के सिवान में स्थित परमहंस जी की मठिया वापस लौट रहे श्रीकृष्ण यादव की गोली मारकर हत्या हुई थी. सुबह इसकी जानकारी होने पर मौके पर पुलिस और डॉग स्क्वायड पहुंचा था. उस दौरान गोपाल सिंह भी वहां उपस्थित थे. इस मामले में श्रीकृष्ण यादव के भाई चंद्रमा यादव की तहरीर पर पुलिस ने गोपालजी सिंह व उनके भाई भूपेंद्र सिंह पर नामजद व दो-तीन अज्ञात पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया था. 17 दिसंबर को ही पुलिस ने बाबा लक्ष्मण दास द्वाबा राष्ट्रीय इंटर कॉलेज बैरिया से गोपालजी सिंह को हिरासत में ले लिया तथा पुलिस अधीक्षक के कहने पर गोपालजी सिंह ने अपने भाई भूपेंद्र सिंह को भी बैरिया थाने पर बुला लिया. 17 दिसंबर से 28 दिसंबर तक लगातार बैरिया थाना व 28 दिसंबर की शाम से जेल भेजे जाने तक बलिया कोतवाली में पुलिस दोनों भाइयों से पूछताछ करती रही. इसके अलावा भी पुलिस कई अन्य लोगों को भी पूछताछ के लिए ले जाती रही.