यूपी समेत पांच राज्यों में चुनाव का ऐलान

लखनऊ/दिल्ली। बुधवार से पांच राज्यों में आचार संहिता लागू. ईवीएम पर नोटा का भी मतदाता इस्तेमाल कर सकते हैं. पांच राज्यों में कुल एक लाख 85 हजार बूथ बनाए जाएंगे. सभी मतदाताओं को फोटो युक्त वोटर पर्ची दी जाएगी.

नामांकन के समय उम्मीदवार को फोटो देना जरूरी होगा. यूपी में उम्मीदवार 28 लाख तक खर्च कर सकते है. 20 हजार से ज्यादा का भुगतान चेक से करना होगा. स्थानीय पुलिस के साथ अर्द्ध सैनिक बल की तैनाती रहेगी. पंजाब और गोवा में 4 फरवरी को मतदान कराया जायेगा. मणिपुर में 8 व 11 फरवरी को, उत्तराखंड में 14 फरवरी को मतदान. यूपी में चुनाव 7 चरण में. नामांकन 17 जनवरी पहला चरण. 11 जनपद के 67 सीटों पर चुनाव 11 फरवरी को, दूसरे चरण का 15 फरवरी. तीसरे दौर में 19 फरवरी. चौथा चरण 23 फरवरी. पांचवां चरण 27 फरवरी. छठा चरण 4 मार्च. सातवां चरण 11 फरवरी. यूपी में सात चरण में फरवरी से 11, 15, 19, 23, 27 व मार्च 4, 8 को मतदान होगा. मतगणना एक साथ 11 मार्च को सम्पन्न होगी.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’