एससी/एसटी पशुपालकों से 15 जनवरी तक आवेदन आमंत्रित

बलिया।  नेशनल लाइव स्टाक मिशन योजनान्तर्गत जनपद बलिया में अनुसूचित जाति/जनजाति के पशुपालकों हेतु जनपद स्तर से दो शक्ति चालित कुट्टी काटने की मशीन एवं प्रत्येक विकास खण्ड से एक पशुपालक को हस्त चालित कुट्टी काटने की मशीन क्रमशः 50 प्रतिशत एवं 75 प्रतिशत केन्द्रीय अनुदान पर वितरित किये जाने हेतु लाभार्थियों का चयन किया जाना है.

लाभार्थियों के पास शक्ति चालित कुट्टी काटने की मशीन हेतु पांच दुधारू एवं हस्त चालित हेतु दो दुधारू पशु होना आवश्यक है. शक्ति चालित मशीन हेतु आवेदन पत्र मुख्य पशु चिकित्साधिकारी कार्यालय विकास भवन बलिया में तथा हस्त चालित चारा मशीन हेतु आवेदन पत्र सम्बन्धित खण्ड विकास स्तरीय पशु चिकित्साधिकारी पर 15 जनवरी, 2017 तक जमा किया जायेगा. लाभार्थी चयन आवत, प्रथम पावत के आधार पर किया जायेगा. आवेदन पत्र पर एवं विशेष जानकारी हेतु मुख्य पशु चिकित्साधिकारी बलिया/सम्बन्धित विकास खण्ड के उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी/पशु चिकित्साधिकारी के कार्यालय से सम्पर्क किया जा सकता है. यह जानकारी मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. विजय प्रताप सिंह ने दी है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’