वाराणसी/बलिया । कड़ाके की ठंड व शीतलहरी के मद्देनजर बलिया के जिलाधिकारी गोविन्द राजू एनएस ने 29 व 30 दिसम्बर 2016 को 8वीं तक के सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया है. इसका कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश बीएसए राकेश सिंह को दिया गया है.
इसी क्रम में वाराणसी के जिलाधिकारी योगेश्वर राम मिश्र ने जिले में स्कूल बंदी के आदेश को दो दिन और बढ़ाते हुए 29 एवं 30 दिसम्बर को दो दिन के लिए इण्टरमीडियट तक के स्कूल/कालेज को बंद रखने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि यह आदेश परिषदीय, माध्यमिक सहित सीबीएसई एवं आईसीएसई के विद्यालयों पर भी लागू रहेंगे.
गौरतलब है कि ग़ाज़ीपुर के जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने पहले कक्षा आठ तक के सभी विद्यालयों को 31 दिसम्बर तक बंद रखने का आदेश जारी कर दिया है. यह आदेश भी सभी सरकारी तथा ग़ैर सरकारी (निजी) शिक्षण संस्थानों पर लागू रहेगा.