सुखपुरा (बलिया)। संत राय के डेरा सुखपुरा से घर के सामने रखी बाइक पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया. राजेश सिंह अपनी पैशन प्रो मोटरसाइकिल खड़े किए थे.
बुधवार की रात सुखपुरा (संत राय के डेरा) जो अपने घर के सटे हुऐ बरामदे मे दो बाइक खड़ी करके सो रहे थे. चोर आए और उसमें एक रखी गाड़ी को उड़ा ले गए. सुबह एक गाड़ी नदारद देख कर सभी लोग अवाक रह गए.