जाम से मुक्ति के लिए अभियान तीसरे दिन भी

गाजीपुर। शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ के अध्यक्ष एवं समाजसेवी विवेक कुमार सिंह शम्मी के नेतृत्व में गुरुवार को नगर में जाम की समस्या से मुक्ति दिलाने के लिए यातायात जागरूकता अभियान तीसरे दिन भी जारी रहा.

आज की शुरुआत महुआबाग चौराहे पर माउंट लिट्रा जी स्कूल के बच्चों ने हाथ में गुलाब का फूल और यातायात नियमों की तख्तियां लेकर यातायात जागरूकता की रैली निकाली. जिसका शुभारम्भ जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने बच्चों से गुलाब का फूल लेकर परिचय प्राप्त करने के बाद किया. जुलूस में बच्चों के साथ शहर कोतवाल राजीव रंजन उपाध्याय, यातायात प्रभारी रामसकल यादव, माउंट लिट्रा जी स्कूल के डायरेक्टर मोहित श्रीवास्तव, संयुक्त राज्यकर्मचारी परिषद के अध्यक्ष अम्बिका दूबे, उपाध्यक्ष विजय सिंह, राकेश सिंह, चन्द्रिका यादव, सुभाष सिंह, इमरान, साजिद, राकेश आदि लोगों ने नगर के प्रमुख चौराहों पर भ्रमण करके लोगों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया, ताकि नगर की जनता को जाम की समस्या से निजात मिल सके.

रास्ते में जो भी लोग गलत तरीके से पार्किंग अथवा बीच रोड़ पर गाड़ी खड़ी करके अपना कार्य कर रहे थे उन्हें स्कूली बच्चों द्वारा गुलाब का फूल दिया गया तथा यह समझाया गया कि यह तरीका गलत है. इसी से शहर में जाम लगता है. बच्चों ने लोगों को यातायात नियमों का पालन करने तथा अपने शहर को सुरक्षित रखने का अपील किया. बच्चों ने कहा कि यह हम सबकी जिम्मेदारी है. इस मुहिम के चलते पिछले तीन दिनों से नगरवासियों को एक भी बार जाम से रूबरू नहीं होना पड़ा. इस जागरूकता अभियान को नगरवासियों द्वारा भी खूब सराहा गया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’