पत्रकार मतलूब अहमद को पितृशोक

रसड़ा (बलिया)। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के तहसील अध्यक्ष मतलूब अहमद के पिता मंजूर अहमद (85) के मृत्यु पर पत्रकारों एवं शिक्षा जगत में शोक की लहर दौड़ गयी. उनके आवास पर विभिन्न दलों के नेता, समाजसेवी, शिक्षा जगत के लोग तथा पत्रकारों ने पहुंच कर शोक सम्वेदना व्यक्त किया.

मंजूर अहमद अमर शहीद भगत सिंह इण्टर कॉलेज के प्रबन्ध समिति के कोषाध्यक्ष भी थे. उनके निधन का समाचार सुनते ही विद्यालय परिवार ने पठन पाठन बंद कर शोक संवेदना व्यक्त की गई. दर्जा प्राप्त मंत्री सनातन पाण्डेय, प्रधानाचार्य रामायण सिंह, मुजतबा हुसैन, प्रबंधक अवधेश सिंह, राजेश जायसवाल, वकील अहमद अंसारी, गुलजार अहमद सहित अनेक नेताओं ने घर पहुंच कर शोक संवेदना व्यक्त किया.

उधर, पत्रकारों ने गांधी पार्क में बैठक कर शोक संवेदना व्यक्त किया. बैठक में इस्तियाक अहमद, प्रदीप आर्या, शकील अहमद अंसारी, आलोक पाण्डेय, संतोष कुमार सिंह, शिवानंद वागले, संजय शर्मा, आशुतोष पाण्डेय, संजीव बाबा, तनवीर अहमद, जफ़र अहमद, पिंटू सिंह, सुमित गुप्ता, आरिफ अहमद, लल्लन बागी, राहुल कुमार, अखिलेश सैनी आदि उपस्थित रहे.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE