सुखपुरा (बलिया)। थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर ग्राम पंचायत अंतर्गत अहरापर मौजा निवासी बब्बन यादव (35) पुत्र सुदर्शन यादव की मौत मंगलवार की देर रात ठंड लगने से हो गई.
श्री यादव मंगलवार की शाम ट्रैक्टर से खेत जोतने गए थे. खेत की जुताई कर रात के करीब 10 बजे घर लौटे. घर लौटते ही उनके पेट में दर्द शुरू हो गया और उल्टियां होने लगीं. परिजन उन्हें इलाज के लिए सुखपुरा ले जा रहे थे. रास्ते में ही उनकी मौत हो गई. बब्बन मौत से पूरा ग्राम शोक में डूबा है. बीते रविवार की रात को गंगा प्रसाद यादव की ठंड लगने से मौत हो गयी थी. ठंड से गांव मे दो लोगों की मौत ने पूरे गांव को सकते मे डाल दिया है. ग्राम प्रधान देवान्ती सिंह ने बब्बन की ठंड लगने से मौत की सूचना थाना व तहसील प्रशासन को दे दी है.