बलिया में अऩशन पर बैठे छात्र नेता लाला की हालत बिगड़ी

BREAKING NEWS : अऩशन पर बैठे छात्र नेता विकास कुमार पांडेय उर्फ लाला की हालत बिगड़ी

  • लाला निर्गुण आश्रम स्थित शास्त्री पार्क के सामने बेमियादी अनशन पर बैठे हुए हैं
  • बेमियादी अनशन के चौथे दिन हालत खराब होने पर लाला समर्थकों में आक्रोश
मरम्मत की आड़ में हो रहा है सरकारी धन का बंदरबाट
मरम्मत की आड़ में हो रहा है सरकारी धन का बंदरबाट
  • खस्ताहाल सड़कें व नाली निर्माण में गड़बड़ी के खिलाफ किया है बेमियादी अनशन
  • इस बात से क्षुब्ध बलिया शहर के बाशिंदे भी अब सड़क पर उतरे, एनएच 31 जाम
  • बुधवार को सुबह से ही भृगु आश्रम से दोनों तरफ भारी वाहनों की लगी लंबी कतार

 

 

 

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’