Please LIKE and FOLLOW बलिया LIVE on FACEBOOK page https://www.facebook.com/BalliaLIVE
के के पाठक, बलिया
बलिया.जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने बुधवार को जिला होम्योपैथिक चिकित्सालय के अलावा जनपद के 27 होम्योपैथिक चिकित्सालयों का औचक निरीक्षण कराया, जिसमें 29 चिकित्सक अनुपस्थित मिले।
जिलाधिकारी ने सभी ग़ैरहाजिर चिकित्सकों का वेतन अग्रिम आदेश तक रोकते हुए जिला होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी को निर्देश दिया है कि सबका स्पष्टीकरण प्राप्त कर अपनी आख्या सहित सीडीओ को उपलब्ध कराएं.
सभी एसडीएम और खंड विकास अधिकारियों के माध्यम से यह निरीक्षण अभियान चलाकर कराया गया. इस दौरान जिला होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी डा. सुरेश गोंड के अलावा राजकीय होम्योपैथिक जिला चिकित्सालय में वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डा लिली मुनींद्र व डा मनु अनुपस्थित मिले।
इसके अलावा जो चिकित्साधिकारी अनुपस्थित थे, उनमें राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय रेपुरा में चिकित्साधिकारी डॉ उपेंद्र सिंह, सीता कुंड में डॉ रामबचन, रसड़ा में डा लाल बहादुर, सिकंदरपुर में सुनील कुमार वर्मा, काजीपुर में डॉ नवनीता सिंह, बांसडीह में शिवकुमार सिंह, राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय शेर पर डॉ आलोक त्रिपाठी, प्रधानपुर में डा बृजेश कुमार भारती, शाह मोहम्मदपुर में डॉ दयाशंकर, सूर्यपुरा में डा संजय कुमार, ससना बहादुरपुर में डॉ रुबी गुप्ता, पड़री में डा राजकुमार, सरयाडीह भगत में डॉ नरेंद्र कुमार, डुमरी में डॉ सुशील प्रकाश सागर, उजियार में डॉ पुनीता राय, टुटवरी में डा कनक, लालगंज में शैलेंद्र कुमार शर्मा, खरुआव में आशुतोष यादव, उधरन गजियापुर में डॉ लाल सिंह, जमीन सिसौंड में डॉ नीलम कुमार, बहुताचक में डा राजमणि, पचखोरा में डा चंद्रिका धर, दुगाईपट्टी में डा राधावती यादव, बड़ागांव में डॉ प्रदीप कुमार यादव, मानिकपुर में उदयराज व शंकरपुर अस्पताल पर दिव्या राजपूत शामिल थे. जिलाधिकारी ने सभी अनुपस्थित चिकित्साधिकारियों का एक दिन का वेतन अग्रिम आदेश तक रोकते हुए सीडीओ के यहां स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया है. साथ ही चेतावनी भी दी है कि समय से अपने अस्पताल पर उपस्थित रहकर अपने दायित्व का निर्वहन करें.
बजरंग स्नातकोत्तर महाविद्यालय में निरीक्षण में कुल 18 व्याख्याता/कर्मी पाए गए अनुपस्थित
बलिया. जिलाधिकारी के निर्देशानुसार उप जिलाधिकारी सिकंदरपुर रवि कुमार ने बुधवार दोपहर डेढ़ बजे बजरंग स्नातकोत्तर महाविद्यालय,दादर आश्रम, सिकंदरपुर में कार्यरत व्याख्याताओं एवं अन्य स्नातकोत्तर कर्मियों की उपस्थिति की जांच की.
उप जिलाधिकारी के निरीक्षण में स्थायी प्रोफेसर डॉ. अशोक कुमार, श्री धर्मेंद्रनाथ पाण्डेय, डॉ. कृष्ण कुमार सिंह, श्री मंजीत कुमार, श्री दिलीप कुमार, डॉ. चंद्र प्रकाश, श्री ज्ञान प्रकाश, श्री रघुनाथ शरण सिंह, श्री अवनीश चन्द्र सोनकर, श्री अशोक कुमार सिंह उपस्थित रहे तथा उमाकान्त, राजेश कुमार, विनीत तिवारी, सचितानन्द मिश्र, अनिल कुमार, अम्बरीश कुमार सिंह, किशन सिंह, विशाल कुमार अनुपस्थित रहे.
निरीक्षण के समय सत्यनरायण यादव,हरेन्द्रनाथ चौधरी व मुन्ना शर्मा उपस्थित थे तथा राजू रावत अनुपस्थित थे. स्ववित्त पोषित शिक्षकों में डॉ. अभय कुमार तिवारी, वृजेश कुमार सिंह, उपेन्द्र कुमार सिंह,अम्बुज कुमार सिंह, नीरज कुमार शुक्ला, समरेन्द्र विक्रम सिंह, अंगद राम वर्मा, सुनील कुमार वर्मा, अंजनी यादव अनुपस्थित थे.
निलम्बित स्थाई आशुलेखकः निरीक्षण के समय शिवेन्द्र कुमार राय निलम्बित आशुलिपिक अनुपस्थित थे. अनुपस्थित व्याख्याता/ कर्मियों का वेतन रोकने के निर्देश दिए गए हैं.
Breaking News और बलिया की तमाम खबरों के लिए आप सीधे हमारी वेबसाइट विजिट कर सकते हैं.
Website: https://ballialive.in/
Facebook: https://www.facebook.com/BalliaLIVE
X (Twitter): https://twitter.com/ballialive_
Instagram: https://www.instagram.com/ballialive/
Threads: https://www.threads.net/@ballialive
अब बलिया की ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN करें – नीचे दिये गये लिंक को आप टैप/क्लिक कर सकते हैं.
https://whatsapp.com/channel/0029VaADFuSGZNCt0RJ9VN2v
आप QR कोड स्कैन करके भी बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN कर सकते हैं.