

रसड़ा (बलिया) | कोतवाली क्षेत्र के छितौनी रेलवे क्रॉसिंग स्थित पान की गुमटी का ताला तोड़कर बुधवार की रात चोरों ने नौ सौ नगदी समेत हजारो रुपये के समान पर हाथ साफ़ किया. इसकी सूचना पुलिस को दे दी गयी है. छितौनी निवासी विनोद यादव रेलवे क्रॉसिंग के समीप पान की दुकान चलाता है. चोरों ने गुमटी का ताला तोड़ कर उसमें रखे नौ सौ के सिक्के तथा हजारो रुपये के बिस्कुट, गुटका, पान मसाला निकाल ले गए, जबकि कुछ ही दूरी पर पुलिस पिकेट है.
