सूर्यदेव की आइस पाइस के बीच ठिठुरन व गलन की दबंगई

गाजीपुर। ठंड के बढ़ते कहर से आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित है. पिछले कई दिनों से लोगों को कोहरे की मार झेलनी पड़ रही है. पूर्वांचल समेत पूरे उत्तर प्रदेश में छाये बादल लोगों को सूर्य देव से दूर किए हुए है.

सर्द हवाओं ने गलन बढ़ा दी है. बुधवार की सुबह पारा 12 डिग्री तक पहुंच गया. घने कोहरे के कारण जहां सडक हादसे में कई लोगों को जान गवानी पड़ी, वहीं यातायात पर भी व्यापक असर देखने को मिल रहा है. तमाम ट्रेनें घण्टों विलम्ब से चल रही हैं. ठिठुरन के चलते लोग सर से पांव तक अपने शरीर को ढकने को मजबूर हैं. मौसम वैज्ञानिकों की माने तो ठंड मे अभी और इजाफा होगा, जबकि खुली धूप होने पर लोगों कों थोडी राहत मिलेगी.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’