गाजीपुर। जनपद के नंदगंज थाना क्षेत्र में सोहराब बाबा की मजार के पास हाइवे पर खड़े ट्रक में एक बोलेरो घुस गई. उसमें सवार पारसनाथ शर्मा (58) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य तीन घायल हो गए.
हादसा सोमवार व मंगलवार की दरम्यानी रात करीब डेढ़ बजे हुआ. घायलों में संजय वर्मा (38) निवासी मिश्रबाजार, पंकज सिंह (28) तथा मुकेश सिंह (32) निवासी मुड़वल, फतेहउल्लाहपुर शामिल हैं. पारसनाथ पीडब्ल्यूडी के निर्माण खंड एक में लिपिक थे. वह विभागीय काम से वाराणसी गए थे. शहर के शास्त्री नगर बेदपुरवा में रहते थे. घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
चश्मदीदों के मुताबिक वापसी में कोहरा के कारण बोलेरो चालक की नजर सामने खड़़े ट्रक पर नहीं पड़ी. वह ट्रक में जा घुसा. उसी बीच वाराणसी से प्रकाशित एक हिंदी दैनिक समाचार पत्र के बंडल लेकर आ रही जीप की टक्कर से बोलेरो ट्रक के अंदर और जा घुसी. जीप सवारों को मामूली चोटें आईं.