फेफना विधायक ने लगवाया स्वास्थ्य शिविर

लक्ष्मणपुर (बलिया)। भाजपा के फेफना विधायक उपेंद्र तिवारी के प्रयास से रोटरी क्लब वाराणसी के तत्वावधान में जूनियर हाईस्कूल सोहाव के प्रांगण में स्वास्थ शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें पेट, नेत्र, हृदय, आंख, कान, रोग विशेषज्ञों ने सैकड़ों लोगों का चिकित्सीय परीक्षण किया. इस अवसर पर विधायक उपेंद्र तिवारी ने लोगों से स्वास्थ शिविर में शांतिपूर्वक अपना परीक्षण कराने की अपील की और कहा कि फेफना विधानसभा क्षेत्र में ऐसे स्वास्थ्य शिविर निरंतर लगते रहेंगे.

वाराणसी से आए डॉ. राजेश भार्गव, डॉ. नरोदानंद दुबे, संजय श्रीवास्तव, डॉ. एके राय, डॉ. अनुराग सिंह, डॉ. सोमदत्त सिंह तथा डॉ. राजेश सिंह आदि ने सोहावं, लक्ष्मणपुर, पिपरा, कथरिया, चौरा, कैथवली, नरहीं, भरौली, उजियार, टूटूवारी व नारायणपुर आदि गांवों के 650 लोगों का चिकित्सीय परीक्षण किया. इस अवसर पर हरिगोविंद सिंह, समीर राय बादल, नीतू राय, मनोज राय, सूर्य देव राय, श्यामलाल राय, राजेश सिंह, लड्डू सिंह, कमलेश यादव, भोला ओझा, प्रिंस राय आदि मौजूद रहे.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE