सिकन्दरपुर (बलिया)। क्षेत्र के बसपा कार्यकर्ताओं की एक बैठक डुंहा गांव में हुई. इसमें पार्टी के तत्वावधान में डाक बंगला प्रांगण सिकंदरपुर में 6 दिसंबर को डॉ. भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस समारोह में भाग लेने हेतु तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया.
पार्टी के विधानसभा क्षेत्र प्रभारी राज नारायण यादव ने कहा कि सपा के राज में पूरे प्रदेश में अराजकता का माहौल है. जघन्य अपराधों की बाढ़ है, जिससे आम जनता अपने को असुरक्षित महसूस कर रही है. कहा कि प्रदेश को विकास के पथ पर अग्रसर करने के साथ ही गुंडा व माफिया राज से मुक्ति दिलाने में बसपा ही सक्षम है. विधान सभा चुनाव की तैयारियों में लग जाने तथा बाबा साहब के 6 दिसंबर के परिनिर्वाण दिवस समारोह में भाग लेने की कार्यकर्ताओं से अपील की. जिला प्रभारी महफूज आलम, श्रीनिवास राम, जय प्रकाश यादव, अमरजीत यादव, हीरामणि प्रसाद, जितेंद्र कुमार भारती आदि इस मौके पर मौजूद थे. अध्यक्षता ओम प्रकाश भारती व संचालन गुड्डू मलिक ने किया.