

गाजीपुर। नोटबंदी के खिलाफ सपा कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को गाजीपुर जिला मुख्यालय पर जमकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान सपा कार्यकर्ताओं ने प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी का पुतला भी फूंका.
इस मौके पर मौजूद सपा जिलाध्यक्ष राजेश कुशवाहा ने कहा कि नोटबंदी के चलते आज मजदूर को रोटी के लिए इधर उधर भटकना पड रहा है. काम धंधा सब चौपट होने से उनके सामने भूखों मरने की नौबत आ गई है. ज्ञात हो कि सपा मजदूर सभा एक दिसम्बर को पूरे देश में नोटबंदी के खिलाफ प्रदर्शन का एलान की थी. गाजीपुर में प्रदर्शन के दौरान बडी संख्या में सपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे. सपा कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी भी की.
