
बैरिया (बलिया)। बैरिया थाना क्षेत्र के दयाछपरा में सोमवार की शाम आठ बजे के लगभग शराब के अवैध कारोबारियों ने वहां वांछितों की फिराक में पहुंचे बैरिया थाने के तीन सिपाहियों पर हमला बोल दिया और जमकर ईट पत्थर चलाएं.
इसे भी पढ़ें – दयाछपरा में साढ़े चार सौ लीटर अपमिश्रित शराब बरामद
तीनों सिपाही अपनी एक मोटरसाइकिल छोड़कर दूसरी पर ही सवार होकर भाग खड़े हुए. आक्रोशित हमलावरों ने छूटी हुई मोटरसाइकिल को तोड़-फोड़ कर गड्ढे में गिरा दिया. सिपाहियों की सूचना पर बैरिया एसएचओ केके तिवारी व उप-निरीक्षक राम दिनेश तिवारी सदल-बल मौके पर पहुंचे, हमलावरों की गिरफ़्तारी के लिए कई जगह दबिश दी. लेकिन उनके हाथ कुछ भी नहीं लगा. वहां पर महिलाओं को छोड़कर पुरुष सदस्य फरार हो गए थे. पुलिस ने इस मामले में पांच लोगों पर नामजद तथा दो दर्जन अज्ञात पर मुजाहिमत का मुकदमा दर्ज कर लगातार दबिश दे रही है.
इस बाबत पूछे जाने पर क्षेत्राधिकारी बैरिया त्रयंबक नाथ दुबे ने बताया कि बीते सप्ताह दयाछपरा में शराब के अवैध कारोबारियों पर बैरिया पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की थी. काफी मात्रा में शराब, शराब बनाने के उपकरण, कच्चा माल आदि बरामद किया गया था. दर्जनों भट्ठियां नष्ट की गई थी.उस मामले में 14 लोगों पर नामजद मुकदमा दर्ज है. जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस वहां बराबर नजर रख रही है. सोमवार की शाम सिपाही एक वांछित को पकड़ लिए थे, जिसे सामूहिक रूप से धावा बोलकर अवैध कारोबारियों ने छुड़ा लिया. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE
उधर, ग्रामीणों का कहना था कि सिपाही उस व्यक्ति को पकड़कर अकेले में ले जाकर बात कर रहे थे. उसके घर शादी है. तमाम रिश्तेदार आए हुए हैं. उस घर की महिलाओं ने अचानक हमला बोलकर सिपाहियों पर ईंट पत्थर चलाएं और डंडे बरसाये. ग्रामीणों का आरोप था कि सिपाही कुछ लेनदेन की भी बात कर रहे थे. इसी से मामला भड़क गया. फिलहाल दयाछपरा की उस बस्ती में पुरुष सदस्य फरार हैं. बस्ती में महिलाएं ही हैं.