रसड़ा (बलिया) | रामलीला मैदान में भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं की बैठक सम्पन्न हुई. पार्टी द्वारा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सुब्रत पाठक को बनाए जाने पर कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिष्ठान खिलाकर ख़ुशी का इजहार किया. कार्यकर्ताओं ने आशा जताई की उनके मनोनयन से संगठन में गतिशीलता आयेगी. साथ ही आगामी विधान सभा चुनाव में लाभ भी मिलेगा.
कार्यकर्ताओ को सम्बोधित करते हुए प्रवीण सिंह ने कहा कि प्रदेश में होने बाले चुनाव में युवा कार्यकर्ता सुब्रत जी के नेतृत्व में अखिलेश की निक्कमी सरकार को उखाड़ फेकेंगे. सपा सरकार द्वारा केवल युवाओं को गुमराह किया जा रहा है. युवा नेता विवेक सिंह ने कहा की जिस तरह युवाओं ने केन्द्र में कांग्रेस को उखाड़ कर मोदी की सरकार बनवाई. उसी तरह प्रदेश में भी भ्रष्टाचारी सरकार को हटाने को युवा मन बना लिए हैं. कहा की संगठन द्वारा विधान सभा चुनाव जितने के लिए गांव गांव में जाकर युवाओं को जोड़ने का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है. बैठक में नगर महामंत्री गोविन्द प्रसाद गुप्ता, राहुल कुमार, संदीप कुमार, पवन सिंह, रजनीश चौबे, हरिकेश पाण्डेय, गुड्डू वर्मा, प्रिन्स गुप्ता, शशांक सिंह, सुरेश कुशवाहा, सोनू सिंह आदि रहे. अध्यक्षता महात्मा दिनेश जी तथा संचालन विवेक कुमार ने किया.