सिकन्दरपुर (बलिया)। राजवहा नहर सिकंदरपुर में बार-बार मांग के बावजूद अब तक पानी नहीं छोड़ा गया. इसके चलते गेहूं के फसल की बुवाई के लिए खेतों की तैयारी में पानी के अभाव में कठिनाई झेल रहे नहर क्षेत्र के किसानों में आक्रोश व्याप्त है.
किसानों सहित वरिष्ठ भाजपा नेता सकलदीप राजभर ने चेतावनी दिया है कि यदि नहर में शीघ्र पानी नहीं छोड़ा गया तो धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. वर्तमान में गेहूं की बुवाई का काम युद्धस्तर पर चल रहा है, ऐसे समय पर नहर में पानी नहीं छोड़ा जा रहा है. मालूम हो कि एक बड़ा क्षेत्रफल की खेती नहर के पानी पर ही आश्रित है. समय से पानी उपलब्ध नहीं होने से गेहूं की बुआई और पैदावार पर विपरीत प्रभाव पड़ सकता है.