

बलिया। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत कृषकों की भागीदारी बढ़ाने के लिए कृषि विभाग प्रयासरत है. बीमा के लिए एग्रीकल्चर इन्श्योरेंस कम्पनी आॅफ इण्डिया लिमिटेड को अधिकृत कर दिया गया है. इसके अलावा कम्पनी द्वारा गैर ऋणी कृषकों के लिए ओरिएंटल इन्श्योरेंस कम्पनी आॅफ इण्डिया को अधिकृत अभिकर्ता के रूप में नामित किया है तथा उनके द्वारा अधिकृत बीमा मध्यस्थ हिन्दुस्तान इन्श्योरेंस बोकर्स लि0 द्वारा भी प्रचार प्रसार करते हुए बीमा कराया जा रहा है. इच्छुक किसान अपने विकास खण्ड या न्याय पंचायत स्तर पर अपने बैंक में आगामी 31 दिसम्बर तक जाकर बीमा करा सकते हैं.
