
वीरपुर तकिया गांव में मकान में काम कर रहे मजदूरों पर गिरी दीवार, एक की मौत
बलिया. वीरपुर तकिया गांव में शनिवार को मकान का काम कर रहे मजदूर के ऊपर अचानक दीवार का एक हिस्सा गिर पड़ा. जिससे दीवार के मलबे में दबकर एक की मौत हो गई, जबकि दूसरे मजदूर की हालत गंभीर बनी हुई है. हादसे के बाद तत्काल घायलों को आसपास के लोगों द्वारा कुरेजी अस्पताल ले जाया गया.
जिन्हें गंभीर हालत में जिला अस्पताल पहुंचाया गया. जहां चिकित्सको ने हीरा राजभर नामक मजदूर उम्र 54 वर्ष कुकुरहां निवासी को मृत घोषित कर दिया. जबकि प्रमोद उम्र 42 वर्ष का इलाज चल रहा है.
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
दोनों मजदूर गडवार थाना क्षेत्र के वीरपुर तकिया गांव में बन रहे मकान में मजदूरी कर रहे थे.
इसी बीच शनिवार की दोपहर छज्जा की ढलाई करते समय उसके बगल की पुरानी दीवार अचानक गिर गई. जिसमें दोनों मजदूर दब गए. अचानक हुए हादसे से मौके पर भगदड़ मच गई. इधर मजदूर के मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया.
-
आशीष दुबे की रिपोर्ट
बलिया लाइव की हर खबर अब आपको Whatsapp पर भी मिल सकती है. अभी तक बलिया लाइव की खबरें आपको फेसबुक, टेलीग्राम – सोशल मीडिया साइट X पर मिलती रही हैं.
अब बलिया की ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN करें – नीचे दिये गये लिंक को आप टैप/क्लिक कर सकते हैं.
https://whatsapp.com/channel/0029VaADFuSGZNCt0RJ9VN2v
आप QR कोड स्कैन करके भी बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN कर सकते हैं.