छात्र संघ चुनाव बहाल करने की मांग को लेकर टीडी कॉलेज चौराहे पर फूंका जिला प्रशासन का पुतला
बलिया. छात्र संघ चुनाव बहाल करने की मांग को लेकर शुक्रवार को दोपहर लगभग साढ़े 12 बजे टीडी कॉलेज के छात्रों ने टीडी कॉलेज चौराहे पर जिला प्रशासन का पुतला फूंका.
मांग किया कि जल्द से जल्द छात्र संघ चुनाव कराया जाए. छात्रों का कहना था कि विश्वविद्यालय से छात्र संघ चुनाव की जब नियमावली जारी कर दी गई है, तब जिला प्रशासन आखिर छात्रसंघ चुनाव क्यों नहीं करा रहा हैं. कहा कि छात्रों का धैर्य अब जवाब दे रहा है.
चेतावनी दिया कि यदि जल्द से जल्द छात्रसंघ चुनाव नहीं कराया गया तो छात्र संगठन सड़क पर उतरने के लिए बाध्य होंगे जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की होगी.
-
आशीष दुबे की रिपोर्ट