छात्र संघ चुनाव बहाल करने की मांग को लेकर टीडी कॉलेज चौराहे पर फूंका जिला प्रशासन का पुतला

Effigy of district administration burnt at TD College intersection demanding reinstatement of student union elections
छात्र संघ चुनाव बहाल करने की मांग को लेकर टीडी कॉलेज चौराहे पर फूंका जिला प्रशासन का पुतला

 

बलिया. छात्र संघ चुनाव बहाल करने की मांग को लेकर शुक्रवार को दोपहर लगभग साढ़े 12 बजे टीडी कॉलेज के छात्रों ने टीडी कॉलेज चौराहे पर जिला प्रशासन का पुतला फूंका.

मांग किया कि जल्द से जल्द छात्र संघ चुनाव कराया जाए. छात्रों का कहना था कि विश्वविद्यालय से छात्र संघ चुनाव की जब नियमावली जारी कर दी गई है, तब जिला प्रशासन आखिर छात्रसंघ चुनाव क्यों नहीं करा रहा हैं. कहा कि छात्रों का धैर्य अब जवाब दे रहा है.

Effigy of district administration burnt at TD College intersection demanding reinstatement of student union elections

चेतावनी दिया कि यदि जल्द से जल्द छात्रसंघ चुनाव नहीं कराया गया तो छात्र संगठन सड़क पर उतरने के लिए बाध्य होंगे जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की होगी.

  • आशीष दुबे की रिपोर्ट
This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’