माल्देपुर मोड़ के पास ट्रक असंतुलित होकर पलटा, चालक घायल

Truck became unbalanced and overturned near Maldepur turn, driver injured
माल्देपुर मोड़ के पास ट्रक असंतुलित होकर पलटा, चालक घायल

बलिया. शहर कोतवाली क्षेत्र के माल्देपुर मोड़ के पास सोमवार की रात लगभग 2 बजे एक ट्रक असंतुलित होकर पलट गया जिससे ड्राइवर घायल हो गया. स्थानीय लोगों की मानें तो सड़क के साइड में चौड़ीकरण के लिए गड्ढा खोदकर बिना निशाना लगाए ही छोड़ दिया गया.

वहीं ट्रक चालक राजनाथ की मानें तो वह लगभग रात 2 बजे माल्देपुर मोड़ से बलिया शहर में प्रवेश कर रहा था, चूंकि सड़क के साइड में गड्ढा था वह देख नहीं पाया, जिससे असंतुलित होकर ट्रक पलट गया. इसमें चालक घायल हो गया है.

  • आशीष दुबे की रिपोर्ट
This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’