बड़ौदा से आया टेलर जिधर से गुजरा उधर लग गया जाम

The tailor who came from Baroda got jammed wherever he passed.
बड़ौदा से आया टेलर जिधर से गुजरा उधर लग गया जाम

नरहीं, बलिया. मंगलवार की अलसुबह कोटवा नारायणपुर एन एच 31 सड़क पर गाजीपुर जनपद से होते हुए पहुंचा टेलर जिस पर पावर प्लांट का बायलर लदा था. बाजार में रूक गया वजह सड़क के ऊपर लगे बिजली के तारों को पार करने व तार को बचाने व निकलने में घंटों लग गये. आलम यह रहा कि एन एच 31 सड़क पर घंटों जाम लग गया.

बताया जाता है कि बिहार के बक्सर के चौसा में एनटीपीसी का पावर प्लांट में लगाने के लिए गुजरात के बड़ौदा से टेलर पर बायलर लाद कर लाया गया जिसकी ऊंचाई ज्यादा होने के कारण सड़क से गुजरने में व्यवधान उत्पन्न हो जा रहा था.

पांच किलोमीटर दूरी तय करने में तीन घंटे से अधिक समय लगा. इसके गुजरने में अनेकों जगह बिजली के तार व पेड़ों की डालियां टूट कर सड़क पर आ गई. सड़क के दोनों तरफ लम्बा जाम लग गया. जब टेलर भरौली गंगा पुल पर चढ़ा तब जाकर स्थानीय पुलिस ने राहत की सांस ली
और लम्बा जाम समाप्त हुआ.

 

  • विशंभर प्रसाद गुप्त की रिपोर्ट
This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’