सेंट्रल बैंक के शाखा प्रबंधक को गाली गलौज के बाद जान से मारने की धमकी

सेंट्रल बैंक के शाखा प्रबंधक को गाली गलौज के बाद जान से मारने की धमकी

बांसडीह, बलिया. कोतवाली क्षेत्र के कैथवली स्थित सेंट्रल बैंक के शाखा प्रबंधक को अज्ञात व्यक्ति द्वारा फोन व व्हाट्सएप काल द्वारा गाली गलौज व जान से मारने की धमकी देने के मामले में पुलिस ने बैंक मैनेजर की तहरीर पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

सेंट्रल बैंक में कैथवली शाखा के प्रबंधक प्रदीप कुमार मझवार ने पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की है कि उनके मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर से बार बार फोन व मैसेज कर गाली गलौज करने के साथ जान से मारने की धमकी दी जा रही है.विगत तीन दिनों से उक्त नंबर से बार बार मैसेज व काल कर धमकी दी जा रही है. इस संबंध में शाखा प्रबंधक द्वारा डायल 112 पर भी शिकायत की गयी.

इसके बाद भी लगातार फोन पर धमकियां मिलने पर उनके द्वारा पुलिस को तहरीर देकर कारवाई की मांग की गयी है.इस संबंध में इंस्पेक्टर योगेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि बैंक मैनेजर की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मोबाइल नंबर की जांच की जा रही है.

बांसडीह से रविशंकर पांडे की रिपोर्ट
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE