बादल हत्याकाण्ड का खुलासा
नाबालिक सहित दो गिरफ्तार
बलिया. खेजुरी थाना क्षेत्र के ग्राम करम्मर में बादल पटेल (21 साल) पुत्र हरेराम पटेल की सोते समय हत्या मामले में हुए विवाद को लेकर हुई है. खेजुरी थाने की पुलिस टीम ने 24 घंटे के भीतर घटना का खुलासा करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है. इसमे एक नाबालिक है.
करम्मर गांव में 30 अगस्त की देर रात्रि को अपने दरवाजे पर सोए बादल की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गयी थी. घटना के बाद पुलिस अधीक्षक एस. आनन्द अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी, क्षेत्राधिकारी सिकन्दरपुर भूषण वर्मा व तत्काल मौके पर पहुंच कर घटना स्थल का निरीक्षण किया गया था जिसके क्रम में प्रभारी निरीक्षक खेजुरी बिन्देश्वर प्रसाद पाण्डेय मुखबिर की सूचना पर 24 घण्टे के भीतर हत्या में शामिल विशाल राजभर पुत्र सीताराम राजभर निवासी शिवरामपुर थाना बांसडीह व एक बाल अपराधी उम्र लगभग 16 वर्ष को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया गया . अभियुक्तों की निशानदेही पर पुलिस ने घटना में प्रयुक्त 01 अदद चाकू (आलाकत्ल) बरामद किया है.
बलिया से के के पाठक की रिपोर्ट