सहतवार स्थानीय नगर पंचायत में महावीरी झंडा का जुलूस हाथी घोड़ा गाजे बाजे के साथ निकाला गया

Mahaviri flag procession was taken out in Sahatwar local Nagar Panchayat with elephant, horse and musical instruments.

सहतवार स्थानीय नगर पंचायत में महावीरी झंडा का जुलूस हाथी घोड़ा गाजे बाजे के साथ निकाला गया

 

सहतवार (बलिया ). स्थानीय नगर पंचायत में महावीरी झंडा का जुलूस हाथी घोड़ा गाजे बाजे के साथ महाबीर कमेटी के संरक्षक व नगरपंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि नीरजसिंह गुड्डू के नेतृत्व में निकाला गया. कहीं कोई घटना ना घटे इसके लिए सहतवार पुलिस हर जगह बराबर चक्रमण कर रही थी. जुलूस शाम को महावीर मण्डप पर पहुँचने के बाद शान्ति पूर्वक संपन्न हो गया.
महावीरी झंडा बड़े पोखरे से शुरू होकर दुर्गा चौराहा, दक्षिण टोला, कुँवर सिंह प्रा. विद्यालय होते हुए नगर का भ्रमण करते हुए शाम को फिर वापस बड़े पोखरे पर स्थित महावीर मंदिर पर पहुंच गया. महावीरी झण्डे में बच्चों की तरह तरह की झांकियां निकाली गई थी वही महावीर आखाड़े के लड़कों ने तरह तरह के करतब दिखाकर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया.

कार्यक्रम को सफल बनाने में पवन कुमार गुप्ता, राजू सिंह नेता, नारायण जी , राज सिंह,राजकुमार गुप्ता, मोहन जी गुप्ता , राकेश सिंह मुन्ना, राणा सिंह सहित नगर पंचायत के सैकड़ो लोगों का सहयोग सराहनीय रहा.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         
सहतवार से श्रीकांत चौबे की रिपोर्ट
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE