भरे बाजार में बैठे एक व्यक्ति के पाकेट से उड़ाए 50 हजार

भरे बाजार में बैठे एक व्यक्ति के पाकेट से उड़ाए 50 हजार

बैरिया, बलिया. दोकटी थाना क्षेत्र के भुसौला निवासी सुरेंद्र मिश्र के पॉकेट में रखा 50 हजार रुपये उच्चक्को ने उस समय उड़ा दिया जब श्री मिश्र भुसौला चट्टी पर एक दुकान पर बैठे थे. जब तक सुरेंद्र मिश्र कुछ समझ पाते तब तक उच्चक्के बाइक पर बैठकर फरार हो गये.

घटना के सम्बंध में मिली जानकारी के अनुसार सुरेंद्र मिश्र निवासी भुसौला, लालगंज सोमवार को सेंट्रल बैंक लालगंज से एक लाख पच्चास हजार रुपये अपने खाते से निकालकर भुवाल छपरा चट्टी पर स्थित एक दुकानदार को एक लाख रुपये देने के बाद शेष 50 हजार रुपये पॉकेट में रखकर वही बैठकर दुकानदार से बात करने लगे.

इसी बीच बाइक पर तीन की संख्या में पहुँचे युवक में से एक युवक उसी दुकान पर जाकर दुकानदार को अपनी बात में उलझा दिया. दुसरा युवक सुरेंद्र मिश्र के बगल में बैठ गया जबकि तीसरा बाइक पर ही बैठा रहा. इसी बीच सुरेन्द के बगल में बैठे युवक ने पॉकेट काटकर 50 हजार निकाल लिया.

भुक्तभोगी जब तक कुछ समझता तब तक युवक बाइक पर बैठकर फरार हो गये. सुरेंद्र के चिल्लाने पर वहां मौजूद लोगों ने दूसरी बाइक से उच्चक्को का काफी दूर तक पीछा किये परंतु उच्चक्के पकड़ से दूर थे. पीड़ित व्यक्ति ने इसकी लिखित तहरीर दोकटी पुलिस को दी है.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         

सूचना पर दोकटी पुलिस ने सड़को पर लगे सीसीटीवी फुटेज को काफी देर तक उसमे कैद लोगो की पहिचान भी भुक्तभोगी से कराने का प्रयास किया परंतु मामला सिफर ही रहा.

बैरिया से शशि सिंह की रिपोर्ट
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE