जे एन सी यू में मनाया गया एंटी रैगिंग दिवस

Anti Ragging Day celebrated in JNCU
जे एन सी यू में मनाया गया एंटी रैगिंग दिवस

 

बलिया. कुलपति प्रो. संजीत कुमार गुप्ता के निर्देशन व संरक्षण में जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय में (12 अगस्त) को एंटी रैगिंग दिवस के रूप में मनाया गया. विश्वविद्यालय में किसी भी प्रकार की रैगिंग गतिविधियों पर विराम लगाकर परिसर में स्वस्थ वातावरण निर्मित हो, कार्यक्रम का यही उद्देश्य था.

ऐसे कार्यक्रमों से विद्यार्थियों में जागरूकता आती है. इस कार्यक्रम में ‘रैगिंग एक दंडनीय अपराध है’, ‘ना करेंगे ना सहेंगे’ थीम पर आधारित एक डॉक्यूमेन्टरी भी दिखाई गई. कार्यक्रम के संयोजक डॉ. दिलीप कुमार मद्धेशिया ने कहा कि विवि परिसर पूर्णतः रैगिंग मुक्त है. यदि कोई विद्यार्थी रैगिंग में संलिप्त पाया जाता है तो उसके खिलाफ़ एंटी रैगिंग नियम के तहत दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी. हम विश्वविद्यालय में स्वस्थ माहौल बनाने के लिए संकल्पित हैं.

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव एस.एल. पाल, शैक्षणिक निदेशक डॉ. पुष्पा मिश्रा, अधिष्ठाता, छात्र कल्याण डॉ. अजय कुमार चौबे, एंटी रैगिंग सेल के सदस्य डॉ. नीरज कुमार सिंह, सुश्री सौम्या तिवारी, डॉ. तृप्ति तिवारी एवं विश्वविद्यालय के सभी शिक्षकगण एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         
विश्वविद्यालय परिसर से विनय कुमार की रिपोर्ट
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE