जिलाधिकारी ने बाल सुधार गृह का किया निरीक्षण

The District Magistrate inspected the Child Improvement Home
जिलाधिकारी ने बाल सुधार गृह का किया निरीक्षण
भोजनालय को देखा और ली जानकारी

बलिया: जिलाधिकारी रविंद्र कुमार और एसपी एस. आनंद ने शुक्रवार को फेफना स्थित बाल सुधार गृह का निरीक्षण किया. यहां जिलाधिकारी ने बाल सुधार गृह के अधीक्षक तेज बहादुर सिंह से वहां की व्यवस्था के बारे में जानकारी ली. कहा कि बच्चों का पता ढूँढने की दिशा में कार्यरूप कार्यवाही गंभीरता से हो.

बच्चों को पढ़ाने के नियुक्त काउंसलर से सभी बच्चों के संबंध में जानकारी ली. कहा कि बच्चों से ख़ूब दुलार प्यार से बात किए जाय. इसके लिए प्रयासरत रहें कि बच्चे अपने घर परिवार, गाँव या अपने पते के संबंध में थोड़ी बहुत भी जानकारी दे दें. जिलाधिकारी ने सभी बच्चों से भी बड़े दुलार प्यार से बातचीत की.

इसी दौरान एसपी एस आनंद ने फेफ़ना एसओ को निर्देशित किया कि इन बच्चों के फोटोग्राफ सहित यथासंभव मिलने वाली पूरी डिटेल सोमवार तक दें, जिससे बच्चों को उसके गृह राज्य में भेजने के लिए कुछ कार्यवाही की जा सके.
इसके बाद जिलाधिकारी ने बच्चों को मिलने वाले भोजन के मेनू के बारे में अधीक्षक से जानकारी ली. निर्देश दिया कि बच्चों को मिलने वाले भोजन की गुणवत्ता अच्छी हो. समय-समय से नास्ता, भोजन उपलब्ध हो. बच्चों के साथ अच्छा व्यवहार हो एवं उन्हें किसी प्रकार की समस्या ना हो, इसका खास ध्यान रखा जाए.

बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट
This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’