अखोप के नमन ने सेना में लेफ्टिनेंट बनकर गांव सहित जनपद का नाम किया रोशन
बिल्थरारोड (बलिया). तहसील क्षेत्र के अखोप गांव निवासी नमन सिंह राठौर ने सेना में लेफ्टिनेंट बनकर गांव सहित जिले का नाम रोशन किया है. क्षेत्र के अखोप गांव निवासी नरेंद्र प्रताप सिंह सैनिक स्कूल प्रयागराज में वाइस प्रिंसिपल के पद पर कार्यरत हैं. इनका पुत्र नमन सिंह राठौर ने 10 जून को सेना के लेफ्टिनेंट के तौर पर कमीशन प्राप्त किया है. लेफ्टिनेंट रैंक सेना में एक ऑफिसर बनने की शुरुआत होती है और यह सभी जूनियर रैंक से बड़ी रैंक होती है.
नमन सिंह राठौर को पहली तैनाती म.प्र. में मिली है.नमन की प्राथमिक शिक्षा प्रयागराज के सैनिक स्कूल में हुई. 12वीं में 93% अंक प्राप्त करने वाले नमन का एनडीए और आईआईटी में एक साथ चयन हुआ परंतु उन्होंने एनडीए को ही चुना. शिक्षा के प्रति समर्पण और लगन से नमन ने सेना के लेफ्टिनेंट पद को सुशोभित किया है.लेफ्टिनेंट नमन के परिवार में माता किरन सिंह, पिता नरेंद्र प्रताप सिंह के साथ उनकी छोटी बहन साक्षी सिंह राठौर हैं.
नमन की बहन साक्षी ने बताया कि नमन की लगन और मेहनत से हम लोगों को पूर्ण विश्वास था कि उन्हें ऑफिसर बनने से कोई नहीं रोक सकता. माता किरण सिंह अपने पुत्र की कामयाबी पर फुले नही समा रही है. वहीं पिता नरेंद्र प्रताप सिंह ने सेना में जाने वाले युवाओं के लिए कहा कि सेना के लिए राष्ट्रप्रेम की भावना होनी चाहिए और इसके लिए एनसीसी ज्वाइन कर अनुशासन और राष्ट्र प्रेम की भावना सीखनी चाहिए.
- बिल्थरा रोड से उमेश कुमार गुप्ता की रिपोर्ट