प्यास के कारण कबाड़ी की दियारे में हुई मौत

live blog news update breaking

प्यास के कारण कबाड़ी की दियारे में हुई मौत

दुबहर, बलिया. स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत शिवरामपुर दीयारे में एक अज्ञात व्यक्ति जिसके शरीर पर मैले कुचैले सफेद वस्त्र थे, दाढ़ी बढ़ी हुई थे लेकिन पहचान का कोई भी साधन उस व्यक्ति के पास नहीं था, मृत पाया गया.

इस बात की जानकारी होने के बाद थानाध्यक्ष राजेश कुमार मिश्र दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. घटनास्थल पर मृत शरीर का अवलोकन करने के बाद कहीं कोई चोट के निशान या कटे-फटे भी नहीं दिखाई पड़ा. उन्होंने तत्काल शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम हेतु मर्चरी हाउस जिला चिकित्सालय भेज दिए.

अब तक किसी व्यक्ति ने उस व्यक्ति के बारे में कोई दावा नहीं किया है.शव के निकट ही बोरी में प्लास्टिक की बोतलें पड़ी थी. इससे ऐसा जान पड़ता है कि यह व्यक्ति कबाड़ बीनने वाला था जिसकी प्यास के कारण मृत्यु हो गई.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         
बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE