

बलिया। ददरी मेले में शनिवार की रात चार पांच सिपाहियों द्वारा एक क्रॉकरी की दुकान के लड़कों को बुरी तरह मारा पीटा गया. दुकानदारों ने सैकड़ों की संख्या में रविवार को इस घटना की शिकायत चेयरमैन प्रतिनिधि लक्ष्मण गुप्ता व ईओ सन्तोष मिश्रा से की.
व्यापारियों ने बताया कि पुलिस द्वारा विगत कई दिनों से दुकानदारों को धमकाया जा रहा है पैसों के लिए. वहीं रात की घटना के पीड़ित क्रॉकरी दुकान के मालिक अकील (उन्नाव) ने बताया कि शनिवार को उनके दुकान से कुछ सिपाही कप, प्लेट खरीदे और पैसा नहीं दिए. इस पर दुकानदार ने समान देने से मना कर दिया, इसके बाद वे धमकी देने लगे और रात 11 बजे के आस पास जिप्सी में 4 -5 की संख्या में सिपाही बिना नेम प्लेट के आए और दुकान में से लड़को को खींच कर जमकर पीटे और धमकी दी कि अगर सुबह दुकान खुली तो आग लगा देंगे. नतीजतन सभी दुकानदारों में भय व्याप्त है. श्री गुप्ता ने एसपी से इस संदर्भ में बात की और फिर से ऐसी घटना न होने का भरोसा दिया. इस दौरान विवेक जयसवाल (खिलौने की दुकान), खालिद (हैण्डीक्राफ्ट वाले), ठाकुर रेडीमेड वाले , रमेश (ज्वेलरी वाले), राजन फ्लावर इत्यादि के प्रतिनिधि यहां मौजूद थे.
