ऑक्सीजन प्लांट से लाखो रूपये के उपकरण के चोरी की घटना का मामला सामने आया है

A case of theft of equipment worth lakhs from the oxygen plant has come to light.

ऑक्सीजन प्लांट से लाखो रूपये के उपकरण के चोरी की घटना का मामला सामने आया है

बांसडीह, बलिया. कोरोना काल लोगो के जीवन को संजीवनी देने का कार्य करने के लिए सामूदायिक स्वास्थ केंद्र अगउर पर स्वास्थ विभाग द्वारा स्थापित ऑक्सीजन प्लांट से लाखो रूपये के उपकरण के चोरी की घटना का मामला सामने आया है. वही अधीक्षक की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच कर रही है.
स्थानीय स्वास्थ केंद्र पर तैनात फार्मासिस्ट ने सामुदायिक स्वास्थ केंद्र के अधीक्षक वेंकटेश मौआर को बताया की अस्पताल परिसर में लगे आक्सीजन प्लांट से लाखो रूपये के उपकरण चोरी हो गए है. घटना की सूचना मिलते ही अधीक्षक मौके पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि आक्सीजन प्लांट में ताला लगा हुआ है, ताला खोलवाने पर देखा कि एम ओ पी बाक्स की सारी पीसीएल बोर्ड, सर्वो स्टेबलाइजर,एयर प्रेशर, आक्सीजन प्लांट की वाल्व, मॉफलर सहित अन्य उपकरणों की चोरी हुई है.

अधीक्षक वेंकटेस मौआर ने बताया की इस प्लांट के देखरेख की ज़िम्मेदारी वहा तैनात फार्मासिस्ट अशोक कुमार के पास है.
अधीक्षक ने आशंका जाहिर किया है इस घटना में किसी अस्पताल कर्मी की बिना संलिप्तता के चोरी की घटना संभव नहीं है क्योंकि मौके पर प्लांट का ताला लगा हुआ था और चोरी में इस्तेमाल किए जाने वाले रिंच, पन्ने और स्क्रुड्राइवर मौके छोड़ रखा था ताकि अभी और उपकरण की चोरी की जा सके.

अधीक्षक ने बताया कई दिनों से चोरी की घटना का अंजाम दिया जा रहा है, ऑक्सीजन प्लांट से लगभग पांच लाख रुपए मूल्य के उपकरण चुरा लिए गए हैं लेकिन प्लांट में लगा ताला चाभी सुरक्षित है. कोतवाल योगेन्द्र प्रसाद सिंह ने बताया कि प्रार्थना पत्र मिला है, प्रथम दृष्टया अस्पतालकर्मियों की संलिप्तता देखी जा रही है. पुलिस मामले की जांच की कर रही है.