बलिया में चलाया गया बाल श्रम उन्मूलन अभियान
बलिया. मो० मुमताज, जिला प्रोबेशन अधिकारी ने बताया है कि 13.06.2023 को जनपद में बाल श्रम उन्मूलन अभियान चलाया गया.
जिसमें विशेष रूप से रेलवे स्टेशनों तथा स्टेशन के एक किलोमीटर के दायरे के भीतर के क्षेत्रों में यथा रेलवे स्टेशन परिसर, चौक परिक्षेत्र, विजय सिनेमा रोड, आर्य समाज रोड, शीशमहल एवं मालगोदाम रोड पर बाल श्रम न करने का प्रचार-प्रसार किया गया.
इस अभियान के दौरान दो बच्चों (एक बाल श्रमिक एवं एक किशोर श्रमिक) को बाल श्रम से मुक्त कराया गया. बाल श्रमिक को बाल कल्याण समिति बलिया के समक्ष प्रस्तुत किया गया. रेस्क्यू करने वाले टीम के अन्तर्गत नोडल अधिकारी गणेश सिंह श्रम प्रर्वतन अधिकारी , विनोद सिंह संरक्षण अधिकारी जिला बाल संरक्षण इकाई, रामविलास, आदि उपस्थित रहे.
बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट