आंधी तूफान ने मंगल को बनाया अमंगल

road accident

आंधी तूफान ने मंगल को बनाया अमंगल
आकाशीय बिजली गिरने से लगी आग, भैंस मरी

बलिया. मंगलवार को सुबह तेज हवा व बूंदाबांदी होने तथा आकाशीय बिजली गिरने से आवासीय घरों में आग लग गई तथा पेड़ से बंधी एक भैंस की मौत हो गई.
बलिया शहर में जापलिनगंज दुर्गा मंदिर के पास स्थित पुराना पेड़ गिर पड़ा और उसके नीचे खड़ी बाइक दब गई. कहीं-कहीं ओले भी पड़ने की सूचना मिली है.
मंगलवार को सुबह बलिया जनपद में चारों तरफ काले काले बादल छा गए और तेज हवाएं चलने लगी .आकाशीय बिजली चमक रही थी और तेज हवा के कारण जिला मुख्यालय पर स्थित जापलिन गंज में दुर्गा मंदिर के पास एक पुराना विशाल पेड़ गिर पड़ा. उसके नीचे खड़ी बाइक दब गई.

उसके नीचे कोई आदमी मौजूद न होने के कारण बड़ा हादसा नहीं हो सका. मनियर थाना क्षेत्र के पटखौली पूरब में आकाशीय बिजली गिरने से रामवृक्ष यादव की आवासीय झोपड़ी में आग लग गई धूं धूं कर घर जलने लगे. पास में एक पेड़ से बंधी भैंस अकाशीय बिजली के कारण उसकी मौत हो गई. थोड़ी देर के लिए अफरा-तफरी मच गई .

1 घंटे के बाद आंधी की रफ्तार कम हुई और लोगों ने राहत महसूस किया .आंधी व बूंदाबांदी के बाद मौसम खुशनुमा हो गया और पूरे दिन गर्मी में कमी रहीं और लोगों ने राहत महसूस किया.
बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट